
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 जुलाई को बिहार आ रहे हैं. पीएम विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण में हिस्सा लेने के लिए पटना आने वाले हैं. ऐसे में पीएम मोदी के आने से पहले बिहार की मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है. विपक्ष कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी में जुटा हुआ है. RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी 12 जुलाई को बिहार की धरती पर आएंगे बिहार की जनता भी खोज रही है और बिहार के नौजवान विशेषकर खोज रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मांगा था. लेकिन पीएम मोदी ने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि पीएम से कहा-विशेष पैकेज कितना दूं 1.25 लाख करोड़ दिया था. कहां है, क्या डबल इंजन में दोनों इंजन टकरा रहा है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी 12 जुलाई को बिहार की धरती पर आएंगे. बिहार की जनता भी खोज रही है और बिहार के नौजवान विशेषकर खोज रहे हैं. जो रोजगार का वादा था. यहां भी जुमलेबाजी किया गया क्योंकि वहां 2 करोड़ नौकरी का वादा किया था वो तो जुमलेबाजी साबित हो ही गया. बिहार में जो वादा किया था. वह भी जुमलेबाजी साबित हो गया. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आरजेडी भी पीएम मोदी से सवाल पूछेगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 12 जुलाई को बिहार आ रहे हैं. पीएम विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण में हिस्सा लेने के लिए पटना आने वाले हैं. इसकी तैयारी विधानसभा और सरकार के स्तर पर पिछले कई दिनों से की जा रही है. दरअसल बिहार विधानसभा में बने शताब्दी स्मृति स्तंभ का शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था और अब उसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. और विधानसभा शताब्दी समापन समारोह में आने के लिए आमंत्रित किया था.