
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार में बिजली कंपनी के सर्वर में खराबी चल रही है जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब बिजली कंपनी के सर्वर की खराबी को ठीक कर दिया गया है मगर इसी के साथ उपभोक्ताओं के लिए फरमान जारी की गई है। बिजली कंपनी अब उपभोक्ताओं को एक साथ दो महीने का बिल थमा रही है। इतना ही नहीं बिजली कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि अगर जल्दी बिजली का बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस फरमान के बाद उपभोक्ताओं की बेवसी साफ़ तौर पर देखी जा सकती है।

यह सूचना खास कर ऐसे उपभोक्ता के लिए अहम है जो प्रीपेड मीटर के सहारे बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि अब तक सर्वर में आई खराबी के कारण प्रीपेड यूजर्स की बिजली बिना रिचार्ज के भी चल रही थी। मगर अब बिजली कंपनी के फरमान के अनुसार अगर समय रहते रिचार्ज नहीं किया गया तो ऑटोमेटिक मोड में उनकी बिजली काट दी जाएगी।
पोस्ट पेड यूजर्स 10 हजार तक के बिजली बिल को किस्तों में जमा करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक लाख तक के बिजली बिल का किस्तों में भुगतान करने के लिए कार्यपालक अभियंता और 5 लाख तक के बिजली बिल का किस्तों में भुगतान करने के लिए अधीक्षण अभियंता के पास आवेदन करना होगा। अगर बिजली बिल कि रकम से ज्यादा है तो सीधे महाप्रबंधक को आवेदन दिया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर प्रीपेड यूजर्स आज सुबह 10 बजे तक का रिचार्ज करवा सकते हैं।