
The India Top Desk: बिहार की सियासत में लगातार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत बीते शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की थी। वहीं कल जेडयू की ओर से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद आज यानी शुक्रवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी इफ्तार पार्टी देने जा रहे हैं। खास बात तो यह है कि इस पार्टी के लिए तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को भी न्योता भेजा गया है।
बीते दिनों तेज प्रताप यादव ने जीतन राम मांझी के ऊपर एक गंभीर आरोप लगाया था कि मांझी पत्रकारों से डील करते हैं और लालू परिवार को फसाने का काम करते हैं। उन्होंने पत्रकार वेद प्रकाश को खदेड़ दिया था, जिसके बाद मांझी के आवास के बाहर वेद प्रकाश की गाड़ी पाई गई थी। तेज प्रताप यादव अपनी गाड़ी में सवार होकर मांझी के आवास के बाहर पहुंचे और उन्होंने बताया कि यहां से पत्रकारों को डील किया जाता है और मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर जीतन राम मांझी ने अपनी इफ्तार पार्टी में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को न्योता भेजा है।
इसे सियासी मायनों से देखे तो कई कयास लगाये जा सकते हैं। माना जा रहा है कि जीतन राम मांझी इस इफ्तार पार्टी के ज़रिये तेज प्रताप यादव से सुलह करने की कोशिश कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप यादव इस पार्टी में शामिल होते हैं या नहीं। और अगर तेज प्रताप मांझी के दावत-ए-इफ्तार में शामिल होते हैं तो उनकी मांझी से क्या बातचीत होती है।