
राजधानी पटना में आज इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट आईसीएआर की परीक्षा 9:00 बजे से शुरू होनी थी. लेकिन 12 बजे के बाद भी एग्जाम शुरू नहीं हुआ, जिससे छात्र काफी हैरान और परेशान हुए. मामला खेमनीचक इलाके के सेंटर का है. वहीं, छात्रों के हंगामें के बाद आईसीएआर की परीक्षा रद्द कर दी गई.
पटना के खेमनीचक सेंटर के छात्रों का आरोप है कि कुछ छात्र पहले से कमरे में बैठकर परीक्षा दे रहे थे. लेकिन उनलोगों को 9:00 बजने के बाद भी हॉल में एंट्री नहीं कराई गई, छात्र एग्जामिनेशन हॉल में नहीं पहुंच पाए. सभी छात्र सेंटर के अंदर प्रवेश कर चुके थे, लेकिन परीक्षा नहीं ली गई. जिसके बाद वहां हंगामा शुरू हो गया. समय पर परीक्षा शुरू नहीं किए जाने के कारण इसे रद्द कर दिया गया.
वहीं, इससे पहले नाराज छात्रों ने परीक्षा केंद्र का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसमें दिख रहा था कि पहले से कुछ छात्र बैठकर परीक्षा दे रहे हैं. जबकि कई छात्रों को प्रवेश का मौका नहीं दिया गया. वहीं, सेंटर संचालक का कहना है कि सरवर में काफी दिक्कत थी. इस वजह से सिस्टम काम नहीं कर रहा था और समय पर बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित नहीं किया जा सका.
बता दें कि पिछले रविवार को भी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था. दरअसल बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र कई सोशल मीडिया ग्रुप में परीक्षा से कुछ मिनट पहले ही वायरल कर दिए गए थे. वायरल प्रश्न पत्र को अभ्यर्थियों ने परीक्षा के बाद मूल प्रश्न पत्र से मिलान कराया. प्रश्न पत्र मेल खा रहे थे. जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ और परीक्षा कैंसील हो गई. जिसकी जांच अभी जारी है