
Begusarai, The India Top: सनसनीखेज मामला बेगूसराय का है, जहां एक पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव की बताई जा रही है, जहां आज यानी बुधवार को उसके पति ने घर में ही गोली मार दी। मामला प्रकाश में आते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि मृतका के सिर में एक गोली लगी है । परिजनों और ग्रामीणों ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि गोली किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति ने ही मारी है।
मृतका की पहचान बसही निवासी लूटन केवट की 22 वर्षीय पुत्री अर्निका कुमारी के रूप में की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ तीन साल पहले महिला छौड़ाही थाना क्षेत्र के एकम्बा गांव निवासी रामविलास सहनी के पुत्र ज्ञानी सहनी के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। शादी के बाद से ही दोनों में नोक-झोंक और लड़ाई झगड़ा होते रहता था। तंग आकर मृतका अक्सर अपने मायके में रहने लगी थी, जिसके बाद उसका पति भी बसही आकर रहता था।
घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की रात को आरोपी अपनी पत्नी के मायके बसही पहुंचा। बुधवार की सुवह दोनों के बीच फिर अनबन हुआ। इसी दौरान पति ने पत्नी पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। इस दंपति की एक छह महीने की बेटी भी है, जिसे अकेला छोड़कर आरोपी भाग निकला।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद से ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर है। हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।