
The India Top Desk: बिजली कंपनी में कार्यरत तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मी अब सिर्फ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देकर इंजीनियर बन पाएंगे। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी ने सहायक व कनीय अभियंता सहित विभिन्न पदों पर आंतरिक बहाली के लिए 193 पदों पर बहाली निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आठ अप्रैल से ही शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है। 18 तक ऑनलाइन पेमेंट भी पूरा कर लेना होगा। आवेदन में 21 तक सुधार का अवसर दिया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि 12 मई को टेस्ट लिए जाएंगे।
नोटिस के मुताबिक प्रोबेशन पीरियड सहित कंपनी में तीन साल की नौकरी पूरी कर चुके कर्मी ही टेस्ट में भाग लेने के योग्य होंगे। कंपनी की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते वक्त उनको अपना सेवा इतिहास, निजी, सेवा और शैक्षणिक डिटेल तथा फोटोग्राफ व हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। चयन में आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा।
सीबीटी पास के लिए जनरल कैटेगरी को कम से कम 40 फीसदी, बीसी को 36.5 फीसदी, इबीसी को 34 फीसदी और एससी-एसटी, महिला एवं दिव्यांग कर्मियों को 32 फीसदी अंक लाना जरुरी माना जाएगा।