Bihar

ट्रेन में गोपाल मंडल ने की शर्मनाक हरकत, गंजी और अंडरवियर में नज़र आए JDU विधायक…

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: जदयू के विधायक गोपाल मंडल से जुडी एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे रहे थे। इसी बीच उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया कि RPF की टीम को उस कोच में जाकर मामले को शांत करना पड़ा। दरअसल पटना से दिल्ली जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस में JDU विधायक गंजी और अंडरवियर पहने घूम रहे थे। उन्हें इस हाल में देखकर जब दूसरे पैसेंजर ने टोका तो वह गाली गलौज करने लगे।

JDU के विधायक गोपाल मंडल 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में पटना से नई दिल्ली जा रहे थे। वह ट्रैन में कपडे उतारकर गंजी और अंडर वियर में घूम रहे थे। जब दूसरे पैसेंजर ने उन्हें टोका तो वह पैसेंजर के साथ ही भीड़ गए। इतना ही नहीं उन्होंने पैसेंजर को गाली तक दे दी और उस कोच में हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को स्कोर्ट कर रही RPF की टीम उस कोच में पहुंच गई। मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया मगर वो दोनों आपस में भिड़ते रहे।

पैसेंजर के टोकने पर गाली गलौज पर उतर आए गोपाल मंडल

मिली जानकारी के मुताबिक़ ट्रेन जब दिलदारनगर से गुजरी तब गोपाल मंडल कपडे उतारकर गंजी और अंडरवियर में टॉयलेट गए थे। जब वो टॉयलेट से वापस लौटे तोह कोच में मौजूद दूसरे पैसेंजर ने उन्हें टोका और कहा कि कोच में महिला पैसेंजर भी मौजूद है, आपको इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए। इसके बाद गोपाल मंडल ने हंगामा शुरू कर दिया। गोपाल मंडल तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच के सीट नम्बर 13, 14 और 15 पर सफर कर रहे थे। जबकि इसी कोच में जहानाबाद के रहने वाले प्रहलाद पासवान अपने परिवार के साथ सफर कर रहे थे। दोनो को पटना जंक्शन से नई दिल्ली जाना था। गोपाल मंडल के इस हरकत पर प्रहलाद पासवान ने उन्हें टोका जिसके बाद गोपाल मंडल ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button