बिहार के गया जंक्शन पर एक मालगाड़ी का इंजन अचानक पटरी से उतर गया। गनीमत रही कि इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन ट्रैक बाधित होने की वजह से गया-पटना मेमू, भभुआ-पटना इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें रोकनी पड़ीं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की भोर में साढ़े तीन बजे के करीब यह हादसा हुआ। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे का राहत दल मौके पर पहुंच गया। कई उच्चाधिकारियों ने भी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी पर चावल लोड था। सात नम्बर प्लेटफार्म पर आने के दौरान आखिरी प्वाइंट पर इंजन के छह पहिए ट्रैक से उतर गए।
ट्रैक बाधित होने के चलते गया-पटना मेमू, भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इस ट्रेनों के अपने गंतव्य स्थान पर देर से पहुंचने की आशंका है। अधिकारियों की देखरेख में बेपटरी हुए मालगाड़ी इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम तेजी से चलाया गया। ताकि जल्द से जल्द ट्रैक खाली किया जा सके। इस बीच अन्य ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म से चलाने की व्यवस्था की गई।