
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार के मधेपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सेप्टिक टैंक निर्माण कार्य में लगे चार मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई है। यह घटना मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड के सिनवारा की बताई जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक़ सेप्टिक टैंक निर्माण कार्य में लगे चार मजदूरों की मौके पर ही जान चली गई। बताया जा रहा है कि मजदूरों को करंट लगी थी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और चारो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।