
Patna: नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (Bihar Govt Mukhyamantri Udyami Yojana) की शुरुआत की है। जिसमें सरकार युवाओं को बिजनेस करने व उद्योग इकाई स्थापित करने के लिए लोन देगी।
बिना ब्याज के मिलेगी लोन की रकम
इस स्कीम में लाभार्थी को ऋण मुक्त लोन की सुविधा मिलेगी. कुल परियोजना लागत का 50 फीसदी अधिकतम 5 लाख रुपया ब्याज मुक्त होगा। जिसे 7 वर्षों में 84 किस्तों में अदा करना होगा। स्वीकृत राशि का 50% अधिकतम 5 लाख रुपये विशेष प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सब्सिडी देय होगी।
यह भी पढ़े : खुलासा: शराबबंदी के पक्ष में हैं बिहार की 99% महिलाएं व 92% पुरुष…
इस योजना में सिर्फ नए उद्योगों की स्थापना के लिए लाभ देय होगा।
पशु आहार उत्पादन, मुर्गी दाना उत्पादन, मखाना प्रोसेसिंग, पावरोटी, बिस्कुट, रस्क आदि, आटा सत्तु व बेसन उत्पादन, तेल मिल, मसाला उत्पादन, आइसक्रीम उत्पादन, जैम/जेली/सॉस उत्पादन, दाल मिल, पोहा-चुड़ा उत्पादन, बीज प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग, शहद प्रोसेसिंग, फलों के जूस की यूनिट, कार्नफ्लेक्स उत्पादन, कूलर निर्माण, कम्प्यूटर हार्डवेयर एसेंबलिंग एवं नेटवर्किंग समेत कई और बिजनेस यूनिट शुरू करने के लिए लाभार्थियों को लोन मिलेगा।
बिहार सरकार की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का मकसद छोटे कारोबारियों की मदद करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। अनुमान है कि इस स्कीम से बिहार के 8 हजार उद्यमियों को सहायता मिलने की संभावना है।