
Patna: किसान शिमला मिर्च की खेती कर लाखों कमा रहे हैं। नालंदा के दर्जनों किसान एक एकड़ में तीन लाख तक की कमाई कर रहे हैं। किसान किशन लाल शिमला मिर्च की खेती में जुटे हैं।जिससे अच्छी आमदनी के साथ अन्य किसानों को प्रेरित भी कर रहे हैं।
जहां एक ओर बदलता जलवायु किसानों को खेती करने में बाधा पहुंचा रहा है। वहीं नालंदा के किसान इसे अवसर के तौर पर लेने लगे हैं। पिछले कुछ वर्षों में खेती के तौर-तरीकों में जिस तरह से बदलाव हो रहा है, उसे देखकर लगता है कि किसान जीवन यापन के लिए बड़ी मुश्किल से खेती कर रहे हैं।लेकिन लीक से हटकर कुछ किसानों ने शिमला मिर्च की खेती कर के खुशहाली का रास्ता चुना है।
युवा सरकारी योजनाओं की मदद से उगा रहे खुशहाली की फसल…
अक्टूबर के पहले हफ्ते में शिमला मिर्च की रोपाई होती है।पौधों की रोपाई के 2 माह बाद यानी अंतिम दिसंबर से फलों की तुड़ाई शुरू हो जाती है।मार्च माह तक इसकी फसल होती है।
चेन्नई स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल के प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि किसान शिमला मिर्च की खेती कर बहुत अच्छी आमदनी कर सकते हैं। इसकी खुले में खेती करने के लिए एक एकड़ में 80 से 90 हजार पूंजी लगती है।जबकि तीन से चार लाख तक की आमदनी होती है। वही रंगीन शिमला मिर्च की खेती में और अधिक लाभ होता है।इसके लिए सरकार अच्छा अनुदान भी दे रही है।