Bihar

CDPO की परीक्षा में नकली परीक्षार्थी गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर दे रही थी पेपर

बिहार के मोतिहारी में सीडीपीओ की परीक्षा में नकली परीक्षार्थी पकड़ गई. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भर्ती परीक्षा के दौरान पूर्वी चंपारण जिला में एक फर्जी महिला परीक्षार्थी गिरफ्तार हुई है. मोतिहारी शहर के डॉ. एसकेएस महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में एक लड़की को केंद्राधीक्षक ने छतौनी पुलिस के हवाले कर दिया.

सहायक केंद्राधीक्षक मो. इरशाद आलम के लिखित बयान पर छतौनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. पुलिस ने दूसरी लड़की के स्थान पर परीक्षा दे रही लड़की को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी है. सहायक केंद्राधीक्षक इरशाद आलम द्वारा दर्ज कराये गए प्राथमिकी के अनुसार डॉ. एसकेएस महिला कॉलेज में बीपीएससी द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जिस परीक्षा केंद्र पर 600 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे.

मिली जानकारी के अनुसार कमरा संख्या एक में वीक्षण कार्य कर रही डॉ. संध्या कुमारी को परीक्षा दे रही एक लड़की पर शंका हुई जिसके बाद संध्या कुमारी ने परीक्षा दे रही लड़की से नाम पूछा तो लड़की ने अपना नाम मेधया कृति बताया. लेकिन अन्य विवरण बताने से वह इंकार कर गई. उसके बाद वीक्षक डॉ. संध्या कुमारी ने कार्यालय प्रवेश प्रति से परीक्षा दे रही लड़की के पास उपलब्ध प्रवेश पत्र से मिलान किया तो सच्चाई सामने आई.

वीक्षक संध्या कुमारी ने केंद्राधीक्षक को इस बात की मौखिक और लिखित जानकारी दी. केंद्राधीक्षक ने पकड़ी गई लड़की से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई बता दी. पकड़ी गई लड़की का नाम स्वाति कुमारी उर्फ छोटी कुमारी है. वह पश्चिमी चंपारण जिला के साठी थाना क्षेत्र के सतवरिया गांव की रहने वाली है और वह मोतिहारी शहर के चांदमारी स्थित दुर्गा मंदिर के पास रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही थी.स्वाति उर्फ छोटी एसकेएस परीक्षा केंद्र पर मेधया कृति के नाम पर परीक्षा दे रही थी. जिसका रौल नंबर 315835 है.

गौरतलब है कि बिहार लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा के दौरान रविवार को दरभंगा जिले के सीएम कॉलेज केंद्र पर एक मुन्ना भाई पकड़ा है. उम्मीदवार परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल के लेकर प्रवेश कर गया था. उसने जूते के भीतर मोबाइल को छुपाकर रखा था. मामले की जानकारी मिलते ही केंद्राधीक्षक ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. प्रारंभिक पूछताछ में युवक मधेपुरा जिले का नागरिक बताया जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button