Biharbreaking newspoliticsबड़ी खबर ।

EXCLUSIVE : अपने फैसले पर घिरे मंत्री मुकेश सहनी, VIP विधायक मुसाफिर पासवान बोले-हम नीतीश सरकार के साथ हैं

सोमवार को एनडीए विधानमंडल दल की बैठक का बायकाट करने के बाद मंत्री मुकेश सहनी ने खरी खरी सुनाई थी। इसको लेकर मीडिया में तेजी से खबर फैलने लगी कि नीतीश सरकार संकट में है। मंत्री मुकेश सहनी सरकार से अलग हो सकती है। लेकिन यह सिर्फ अफवाह है। HEADLINES BIHAR ने वीआईपी विधायकों से बात की और उनका रुख जाना। मुजफ्फरपुर जिले की बोचहां सीट से वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान ने HEADLINES BIHAR से बातचीत में कहा कि हमलोग सरकार के साथ हैं। मुकेश सहनी NDA की बैठक में शामिल क्यों नहीं हुए वही जाने। हमलोग शुरू से नीतीश सरकार में हैं और आगे भी रहेंगे। सरकार को किसी तरह का संकट नहीं है। कुछ लोग भ्रम फैलाकर चर्चा में बने रहना चाहते हैं। बातचीत में मुसाफिर पासवान ने आगे कहा कि यूपी चुनाव में लड़ने का फैसला मुकेश सहनी का है। यह साफ तौर पर कहा जा सकता है कि एनडीए में विरोध का बिगुल बजाने के बाद मुकेश सहनी अब खुद फंस गए हैं। मुकेश सहनी के फैसले का उनकी ही पार्टी में विरोध शुरू हो गया है।

खबर है कि विधायकों से इस बात पर कोई रायशुमारी नहीं की गई कि एनडीए की बैठक का बायकाट करना है। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय था। कहा जा रहा है कि मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी के विधायकों के साथ अगर चर्चा की होती तो बात कुछ अलग होती। कोई भी फैसला लेने से पहले विधायकों की बैठक होनी चाहिए थे और उसके बाद आगे की रणनीति पर चर्चा कर फैसला लिया जाता तो सही होता। अब मुकेश सहनी का उनकी ही पार्टी के विधायक के सवाल से बिहार की राजनीतिक सियासत गर्म हो गई है।

Related Articles

Back to top button