
संवाददाता: ऋषिकेश
Nalanda, The India Top: जहरीली शराब कांड के बाद लगातार उत्पाद विभाग के द्वारा पूरे नालंदा जिले के सभी थाना क्षेत्र इलाकों में समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर समकालीन अभियान के तहत छबीलापुर थाना क्षेत्र इलाके के ननसुत विगहा गांव में उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी। उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर मुर्गी फार्म से डेढ़ सौ कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। छापेमारी में गिरफ्तार नहीं हो सका है उत्पाद विभाग इंस्पेक्टर विजय कुमार उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद के द्वारा कार्यवाही करते हुए 3132 बोतल 1400 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।
बरामद शराब की कीमत मार्किट में 19 लाख रुपये बताये जा रही है। जहरीली शराब कांड के बाद उत्पाद विभाग के द्वारा या सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मुर्गी फार्म को सील करते हुए आगे कार्रवाई में जुट गई है। वहीं छापेमारी के बाद छबीलापुर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने को लेकर लगातार उत्पाद विभाग के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उसी कार्रवाई की एक कड़ी यह बरामद की है।