
The India Top Desk: आर्थिक अपराध इकाई ने आज यानी बुधवार को एक भ्रष्ट थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की है। मामला बालू के अवैध खनन के साथ-साथ अन्य गैरकानूनी काम से जुड़ा हुआ है, जिसमें संलिप्त एक थानेदार के खिलाफ एक्शन लिया गया है। भोजपुर जिले के अजीमाबाद में थानाध्यक्ष रह चुके कृपा शंकर साह के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने रेड किया है।
बता दें कि मामला अवैध बालू खनन से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा कई अन्य आरोप भी हैं, जिसमें संलिप्त अजीमाबाद के तत्कालीन थानाध्यक्ष कृपाशंकर शाह के बेगूसराय और पटना स्थित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बेगूसराय में उनके पैतृक आवास पर छापेमारी का काम सुबह से चल रहा है। उनका पैतृक आवास बेगूसराय पुलिस केंद्र के ठीक सामने है जबकि पटना में रामकृष्णा नगर इलाके के अंदर उनके आवास पर भी छापेमारी चल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ आर्थिक अपराध इकाई ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत दर्ज की है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 के अलग-अलग धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। कृपा शंकर साह के पास आय से 54 फ़ीसदी से ज्यादा अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला है।