
बीपीएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में ईओयू की एसआईटी ने अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए अब गिरफ्तार डीएसपी रंजीत कुमार रजक से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
ईओयू ने पिछले दिनों रंजीत को गिरफ्तार किया था। रजक के प्रश्न पत्र लीक करने वाले मुख्य आरोपी गया के रामशरण सिंह इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल शक्ति कुमार से लगातार संपर्क में रहने की बात सामने आई थी।
रंजीत कुमार रजक से जुड़ी जांच में ईओयू को ऐसे संकेत मिले हैं कि उसने अपने कुछ निकटतम लोगों को नौकरी दिलवाने में मदद की है। ईओयू इसको पुख्ता करने में जुटी है। इसी कड़ी में ईओयू ने रंजीत के एक भाई और एक महिला ऑफिसर को बुलाकर पूछताछ की है।
ईओयू के सूत्रों ने पूछताछ की पुष्टि की है। रंजीत के भाई लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर हैं। सूत्रों के अनुसार ईओयू ने दो दिनों तक इनसे पूछताछ की है और कुछ जरूरी जानकारियां जुटाई है। इसी कड़ी में कई और लोगों से पूछताछ होनी है