
Bhagalpur, The India Top: भागलपुर से जेडीयू के सांसद अजय मंडल के ऊपर वसूली का आरोप लगा है। ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर ने द्वारा यह आरोप लगाया गया है। इस आरोप में कहा गया है कि सांसद ठेकेदार से पैसा वसूलते हैं। इतना ही नहीं, उनके ऊपर गाली गलौज, धमकी और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगा है।
वह इंजीनियर जिन्होंने जेडीयू सांसद अजय मंडल के ऊपर आरोप लगाया है, उनका नाम रामाशीष प्रसाद है। रामाशीष प्रसाद नवगछिया में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक इंजीनियर हैं। रामाशीष प्रसाद के अनुसार 20 साल से जो काम क्षेत्र में नहीं हुआ था वह काम उन्होंने करवाया। लेकिन इसके बावजूद सांसद उन्हें लगातार जलील कर रहे हैं। अपने विभाग को इस्तीफा भेजने का निर्णय लिया है। इंजीनियर रामाशीष प्रसाद का कहना है कि सांसद ने उन्हें ऐसी परिस्थिति में सम्मान खोकर अपना फर्ज निभा सकते। आरोप लगाने वाले इंजीनियर ने कहा है कि उन्होंने सांसद के बारे में अपने अधिकारियों को भी बताया है और अब ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को अपना इस्तीफा भेज रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर इसको लेकर जेडीयू सांसद की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। सांसद ने कहा है कि उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। सांसद अजय मंडल ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है। उनका कहना है कि कई बार सड़क को लेकर शिकायत मिलती है। ऐसे में जांच की जाती है, इसको लेकर मुझपर आरोप लगाया गया है। अजय मंडल के मुताबिक स्पीकर से शिकायत करने के बाद जांच टीम सैदपुर विशनपुर सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंची थी। सड़क की क्वालिटी संतोषजनक नहीं थी। इसको लेकर कार्यपालक अभियंता से ग्रामीणों ने भी शिकायत की थी।