
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने 2 दिन के भीतर शिक्षकों का वेतन भुगतान करने की बात की है। सरकार की ओर से वेतन भुगतान के लिए 16 अरब से ज्यादा की राशि जारी कर दी गई है।

बताया जा रहा है कि शिक्षकों के भुगतान के लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है। विभाग के पत्रांक संख्या 5490 के अनुसार समग्र शिक्षा अन्तर्गत बिहार में कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों को जून और जुलाई महीने के वेतन के लिए राशि उपलब्ध करा दी गई है। 2 दिन के भीतर नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान हो जाएगा।