
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क औरंगाबाद : बिहार में इन दिनों देखा जाये तो अपराधी अपराध करने में बिलकुल भी नहीं कतरा रहे है। औरंगाबाद जिले में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने एक बैंककर्मी को गोली मार दी। खास बात तो यह है कि पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान ही अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया है। मामला औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है। बदमाशों ने कठौतिया गांव के पास एक बैंककर्मी को गोली मार दी है, और बाइक लूटकर फरार हो होने सफल रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्होर निवासी देर शाम को बाइक से औरंगाबाद शहर के दानी बिगहा से अपने घर जम्होर जा रहे थे। तभी दो अपराधियों ने इन्हें रोककर पहले तो हवाई फायरिंग की और फिर इनके पैर में झट से गोली मार दी। जिससे वे जख्मी हो गए।
इस घटना में जख्मी बैंककर्मी की पहचान राजीव रंजन के रूप में की गई है। जो कि SBI Bank में फिल्ड अफसर के पद पर तैनात हैं। इस घटना के बाद खुद बैंककर्मी ने अपने परिजनों को इस बात की सुचना दी। घायल रंजन ने बताया की बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी है और बाइक लूटकर फरार हो चुके है। वहीं आनन-फानन में बैंककर्मी के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे। डॉक्टर इलाज में जुटी हुई है। पुलिस मामला की जाँच में जुट चुकी है।