
पटना में नया सचिवालय के पास स्थित विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार की सुबह भीषण आग आग गई। बहुमंजिला भवन में राज्य सरकार के कई विभागों के कार्यालय हैं। जानकारी के मुताबिक आग तीसरी मंजिल से शुरू होकर बढ़ते चली गई। इस दौरान डीजी फायर शोभा अहोतकर लोकल पुलिस पर गुस्सा हो गईं। उन्होंने कहा कि इतनी बढ़ी घटना होने के बाद भी लोकल पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। शोभा अहोतकर के इस बयान पर डीएम चंद्रशेखर ने आपत्ति जताई और फायर डीजी के बयान को बकवास करार देते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है.
आग पर काबू पाने के लिए अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची डीजी फायर पटना पुलिस पर भड़क गईं। उन्होंने कहा कि लोकल पुलिस को मौके पर रहना चाहिए। हमारी टीम पब्लिक को हटा रही है, आग पर भी काबू पाने में जुटी है। सारा काम हमारी टीम नहीं कर सकती। लोकल पुलिस के नहीं रहने की वजह से लोग घटनास्थल के करीब आते हैं। लॉ एंड आर्डर का समस्या होती है। पब्लिक को भी हटाने का काम भी हमलोग ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुद पब्लिक को हटा रहा हूं। क्या सीनियर एसपी को पता नहीं है कि यहां पर क्या हो रहा है। जानकारी मिलते ही हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने में जुट गई है। इसके साथ ही डीजी फायर ने डीएसपी अनिरुद्ध प्रसाद को भी फटकार लगाई और कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं जानकारी के मुताबिक पटना के डीएम चंद्रशेखर ने डीजी फायर के बयान को बकवास करार दिया और कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है.
विश्वेश्वरैया भवन में तीसरे तल्ले से लगी आग धीरे-धीरे छठे तले तक पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिए 16 टीमों को लगाया गया है। विश्वेश्वरैया भवन में ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, योजना विभाग और उद्योग विभाग जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यालय हैं