
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: मामला भागलपुर के खरिक थाना क्षेत्र की है जहां नशे में धूत एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। दूसरे दिन उसे सेंट्रल जेल भागलपुर भेज दिया गया। इसी बीच नशे में धूत युवक की जेल में ही मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रशासन पर ही हत्या का आरोप मढ़ दिया है। परिजनों का कहना है कि युवक की पिटाई कर उसकी हत्या कर दी गई है।
युवक का नाम मनोज चौधरी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मनोज चौधरी नशे में धूत होकर सड़क पे घूम रहा था इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक की तबियत जेल में ही ख़राब हो गई। युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब खरीक थाना ने उसे पकड़ा तो कोई मारपीट इसके साथ नहीं हुई थी। लेकिन जब वह जेल गया तो वहां इसके साथ मारपीट की गई।

मनोज चौधरी भागलपुर के खरीक थाना का रहना वाला था। युवक शादीशुदा है और उसका 2 बेटा और 1 बेटी भी है। परिजन का कहना है कि जेल के अंदर ही इसके साथ काफी बदसलूकी से मारपीट किया गया है। परिवारवाले काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं और प्रशासन पर ही कार्रवाई की मांग कर बैठे हैं।