
Rohtas, The India Top: घटना रोहतास के करगहर थाना क्षेत्र के सहुआर की है, जहां सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की स्पॉट डेथ हो गयी। घटना के संदर्भ में बताया गया कि अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से ट्रैक्टर पर सवार दो सगे भाई दब गये और उनकी जान चली गई।
मृतक मचंडीह के निवासी राजेंद्र यादव और मुंशी यादव बताए जा रहे हैं। इस घटना से परिजनों के बीच चीख पुकार मचा हुआ है। दोनों भाई भूसा बनाकर बेचने का काम करते थे।
काम से लौटने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों भाई हादसे के शिकार हो गए। लोगों ने बड़ी मशक्कत से ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों भाइयों को बाहर निकाला लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ने दम तोड़ दिया था।