
बीते दिन यानि मंगलवार को दो अलग-अलग जगह डूबने से पांच बच्चों सहित 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना मोतिहारी में जहां पानी से भरे पोखर में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई, वहीं किशनगंज में पोखर में नहाने के दौरान 3 महिलाएं डुब गई।
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: पहली घटना बिहार के मोतिहारी जिले की है, जहां रामगढ़वा स्थित अहीरौलिया में पानी से भरे पोखर में डूबने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो सगी बहनें भी शामिल है, मृतक बच्चों की उम्र 8 से 11 साल के बीच है।

किशनगंज में तीन महिलाओं की मौत
वहीं दूसरी घटना किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड के मालटोली गांव में घटी जहां 3 महिलाओं की पोखर में नहाने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। वहां उपस्थित लोगों ने बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन महिलाओं को बचा नहीं सके।
ग्रामीणों में दहशत
3 महिलाओं की डूबने के बाद गांव में हलचल मच गई। मृतक के परिवारों का रो–रो के बुरा हाल है। ग्रामीण बताते हैं, इससे पहले भी इस पोखर में डूबने से बच्चों की मौत हो चुकी है।