
Patna City, The India Top: बड़ी खबर पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के गोप घाट से आ रही है, जहां एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज के रहनेबाले अनर्जित कुमार के रूप में की गई है। कल यानी बीते सोमबार को गोप घाट पर युवक का शव बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को बरामद कर लावारिस स्थिति में पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। लेकिन स्थानीय लोगों के माध्यम से परिजनों को इसकी सूचना मिली। घटना के संदर्भ में मृतक के भाई संजय कुमार ने बताया कि मृतक के शरीर पर कुछ निशान पाए गए हैं।
मृतक के भाई संजय का कहना है कि मेरे भाई की हत्या कर दी गई है। हालांकि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार किया जा रहा है, जिससे यह साफ़ हो पाएगा कि युवक की मौत हुई है या उसकी हत्या की गई है। वहीं परिजनों के बीच चीख-पुकार मची हुई है।