
PATNA : जदयू प्रवक्ताओं ने भारत की पूर्व उप-प्रधानमंत्री कुशल राजनीतिज्ञ बाबू जगजीवन राम की जयंती के मौके पर पटना सर्कुलर रोड स्थित प्रतिमा पर के पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सभी प्रवक्ताओं ने बाबूजी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि जनप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलित, महादलित समुदाय की जातियों को आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने का काम किया है। जबकि गरीब-दलित विरोधी केंद्र सरकार ने बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना बंद कर दिया है, इसको लेकर प्रवक्ताओं ने केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।
यह भी पढ़े: पंचायत स्तरीय भीम संवाद आयोजित करेगी जदयू, जानिए पार्टी का प्लान..
प्रवक्ताओं ने बाबूजी के नाम पर छात्रावास योजना को बंद किए जाने के खिलाफ अपने हाथों में तख्तियां लेकर मार्च कर केंद्र से इसका जवाब मांगा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना थी, जो पूर्व से चली आ रही थी। इसे बंद कर देने से अनुसूचित जाति के बच्चों को साजिश के तहत शिक्षा से वंचित रखा जा रहा है। बाबू जी इस अपमान से पूरा अनुसूचित वर्ग आक्रोशित है। दलित सामाज के साथ-साथ बिहार भी बाबू जगजीवन राम जी के इस अपमान के लिए भाजपा को कभी माफ नहीं करेगा। बाबूजी बिहार के सासाराम से 8 बार सांसद रहे। देश के उप-प्रधानमंत्री रहे और सभी लोग उन्हें बड़े आदर से बाबूजी कहते थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद श्री नीरज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजीव रंजन, श्री अभिषेक झा, श्रीमती अंजुम आरा , डॉ रणवीर नंदन, सुश्री अनुप्रिया,श्री मंजीत सिंह, श्री अजय चौधरी, श्री राहुल शर्मा, श्री सुनील कुमार सिंह, सुश्री भारती मेहता, श्री हेमराज राम समेत पार्टी के सभी प्रवक्ता मौजूद रहे।