
बिहार में शिक्षक नियोजन के सातवें चरण की बहाली स्थगित है. इसको लेकर पटना में सीटीईटी और बीटीईटी पास सैकड़ों अभ्यर्थी अनिश्चितकालीन हड़ताल डटे हैं. गुरुवार को अचानक अभ्यर्थी बीजेपी कार्यालय पहुंच गए और वहां शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि सातवें चरण के नियोजन की तिथि जल्द से जल्द घोषित की जाए.
बिहार में सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की तिथि की घोषणा की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी राजधानी पटना के धरना स्थल पर जमे हुए हैं. वहीं, आज इन अभ्यर्थियों ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर भी हंगामा किया. मौके पर आए शिक्षक अभ्यर्थी राहुल कुमार ने बताया कि सरकार बार-बार हम लोगों के नियोजन को लेकर टाल मटोल कर रही है और इसीलिए हम लोग बीजेपी कार्यालय आए हैं, ताकि हमारी मांगों को जल्द सुना जाए. अभ्यर्थियों की बड़ी मांगों में प्राथमिक शिक्षक बहाली के लिए सातवें चरण की विज्ञप्ति अविलंब जारी करने, बहाली को ऑनलाइन सेंट्रलाइज माध्यम से पूर्ण करने, मई 2022 तक जो भी पद रिक्त है, उन सभी रिक्तियों पर अविलंब बहाली करने की मांग शामिल हैं.
बता दें कि बिहार के सैकड़ों शिक्षक अभ्यर्थी नियोजन की मांग को लेकर बीते 7 मई से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज बीजेपी कार्यालय के सामने पहुंचकर सरकार विरोधी नारे लाए. इससे पहले इन्होंने बीते सोमवार को पटना कॉलेज से लेकर कारगिल चौक तक अपनी मांगों को लेकर पैदल यात्रा भी की थी. वहीं बुधवार को धरनास्थल पर हवन किया और उसके बाद बाल मुंडवाए था. ये लोग पुरजोर तरीके से अपनी मांग सरकार के सामने रख रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है