
Sitamadhi, The India Top: घटना रीगा थाना क्षेत्र के भवदेपुर की है, जहां अपराधियों ने युवक को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे शहर स्थित निजी क्लिनिक मे भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घायल युवक थाना क्षेत्र के भवदेपुर गोट निवासी उपेन्द्र मंडल के 18 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार बताया जा रहा है। युवक के गले मे गोली लगी है।
घटना के सन्दर्भ में घायल युवक के चाचा निरंजन मंडल ने बताया कि युवक शौचालय के लिए घर से निकल कुछ दूर आगे बढ़ा था कि गोली चलने कि आवाजे सुनाई पड़ी। आवाज सुनते ही इलाके में भगदड़ मच गया। वहीं विकाश घायल अवस्था में जमीन पर गिड़ा था। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पाकर नगर थाना पुलिस अस्पताल मे पहुंच गई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। फिलहाल, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि युवक को गोली किसने और क्यों मारी है। मामले की तफ्तीश जारी है।