Biharstate

देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बिहार में, एक-दो नहीं तीन फ्लोर पर दौड़ेंगी गाड़ियां ….

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने कई ऐसे काम और योजनाएं चलायी जो जिसने देश भर में रिकॉर्ड बनाया है। इसी क्रम में देश के सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बिहार के छपरा में तेजी से चल रहा है। बता दें मौजूदा समय में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर है,

पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने कई ऐसे काम और योजनाएं चलायी जो जिसने देश भर में रिकॉर्ड बनाया है। इसी क्रम में देश के सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बिहार के छपरा में तेजी से चल रहा है। बता दें मौजूदा समय में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर है, जिसकी लंबाई 1.8 किलोमीटर की है। लेकिन अब जल्द ही देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बिहार में होगा, जिसकी लंबाई 3.5 किलोमीटर की होगी। बता दें इस डबल डेकर फ्लाईओवर की चौड़ाई 5.5 मीटर बताई जा रही है। खास बात यह है कि इस डबल डेकर फ्लाईओवर पर 3 लेयर में गाड़ियां चलेंगी, जिनमें ग्राउंड लेवल पर हल्की और छोटे वाहन चलाए जाएंगे, जबकि ऊपर के दोनों फ्लाईओवर पर बाधा रहित गाड़ियों को फर्राटे से रफ्तार भरने की इजाजत होगी।

छपरा जिले में बन रहे देश के सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के बाद पटना से सिवान-गोरखपुर सड़क मार्ग पर सरपट गाड़ियां दौड़ना शुरू हो जाएंगी। इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद लोगों को छपरा में लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी और साथ ही छपरा शहर के भीतर करीब 5 किलोमीटर की दूरी कम कर शहरों के नजदीक हो जाएगा।

प्रीपेड मीटर लगाने वाला पहला राज्य बना बिहार, केंद्र सरकार ने कहा रोल मॉडल

देश का सबसे लंबा यह डबल डेकर फ्लाईओवर 3.5 किलोमीटर लंबा होगा। इसका निर्माण कार्य 5 चरणों में किया जा रहा है, जिसके तहत पहले चरण में बिहारी ठाकुर चौक से गांधी चौक तक इसका काम चल रहा है। इसकी लंबाई 1265.5 मीटर की है, तो वही दूसरे चरण में गांधी चौक से कटहरी बाग तक इसका निर्माण होगा, जिसकी लंबाई 194.4 मीटर की होगी। तीसरे चरण में कचहरी बाग से सलेमपुर चौक तक 951.30 मीटर, चौथे चरण में मुंसिपल चौक से राजेंद्र सरोवर तक 661.20 मीटर और पांचवें चरण में राजेंद्र सरोवर से बस स्टैंड तक 427 मीटर तक का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इस देश के सबसे लंबे इस डबल डेकर फ्लाईओवर के बाद लोगों को न सिर्फ लंबे जाम से निजात मिलेगी, बल्कि इसके साथ-साथ लोगों का सफर आसान और समय की बचत भी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button