
Patna : दूसरे चरण की जाति गणना में राज्य में मौजूद सभी जातियों की संख्या और उनकी आर्थिक स्थिति का खाका तैयार किया जाएगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 214 तरह की जातियां अनुसूचित हैं। इन सभी जातियों के लिए क्रमवार नाम के साथ कोड भी दिया गया है, जिसे गणना के दौरान संबंधित परिवार से पूछकर भरा जाएगा। हालांकि गणना में एक 215वां कॉलम भी रखा गया है। इसमें किसी ऐसी जाति की जानकारी दर्ज की जाएगी, जो 214 के अतिरिक्त पहली बार सामने आती है। इसे ध्यान में रखते हुए जाति कॉलम में एक अतिरिक्त कॉलम बनाया गया है। इस दौरान लोगों से लगभग 20 तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें शैक्षणिक योग्यता, आय, धर्म समेत अन्य सभी जरूरी जानकारी एकत्र की जाएगी। सभी डाटा को निर्धारित फॉर्म के अलावा ऑनलाइन भी भरा जाएगा।
यह भी पढ़े : सब मिलकर बिहार को और आगे बढ़ाएं: मुख्यमंत्री….
यह भी पढ़े: सब मिलकर बिहार को और आगे बढ़ाएं: मुख्यमंत्री….
क्या-क्या जानकारी ली जाएगी
● परिवार के सदस्य का नाम
● पिता या पति का नाम
● परिवार के प्रधान से संबंध
● आयु
● लिंग
● वैवाहिक स्थिति
● धर्म
● जाति का नाम
● शैक्षणिक योग्यता
● कार्यकलाप
● आवासीय स्थिति
● अस्थायी प्रवासीय स्थिति
● कंप्यूटर/लैपटॉप