
देश के जाने-माने लेखक, कवी जावेद अख्तर ने एक विवादित बयान देकर यह कह दिया था कि तालिबान और भाजपा-आर. एस. एस के विचारधारा में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि तालिबान इस्लामिक स्टेट चाहता है और भाजपा-आर.एस.एस हिन्दू राष्ट्र। जावेद अख्तर के इस बयान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है।
जावेद अख्तर के बयान को अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव जनाब तारिक अनवर ने भी समर्थन किया था। 5 सितम्बर यानी रविवार को उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपना गलत समर्थन दिया, जो बिलकुल गैर जिम्मेदाराना एवं भाजपा-आर.एस.एस के साथ ही हिन्दू मानसिकता को ठेस पहुंचाया।
बीते मंगलवार को तारिक अनवर एवं जावेद अनवर के बयान से आहत होकर माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, पटना के न्यायालय में एक परिवाद पत्र दायर किया है, जिसका परिवाद संख्या-3934 (C ) 2021, अखौरी सुबीर कुमार सिन्हा वनाम तारिक अनवर एवं अन्य है।