
The India Top Desk: कोरोना से हुई मौतों ने कई घर उजाड़ दिए थे। अब कोरोना से मरने वाले 743 लोगों के परिजनों को मुआवजा मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी लिस्ट भी भेज दी है। आपको बता दें कि कोरोना से मरने वाले 2361 के परिजनों को मुआवजा पहले ही मिल चुका है। जिला प्रशासन द्वारा सत्यापन कर भेजी गई मृतकों की सूची को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंजूरी मिलने के बाद फिर भेज दी गई है।
आपदा प्रबंधन शाखा में 743 लोगों की सूची से संबंधित कागजातों के आधार पर भुगतान की कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में संबंधित अधिकारियों ने कहा कि इस मद में अभी आवंटन नहीं आया है। एक हफ्ते में आवंटन आ जाएगा, जिसके बाद भुगतान की कार्रवाई शुरू होगी। जिन लोगों की सूची में नाम है उनके परिजनों को सूचना भेजी जा रही है। कुछ लोग को प्रतिनिधि अपने आवेदन के बारे में जानकारी लेने कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं। पटना जिले में अब तक कोरोना से मरे 2343 लोगों को मुआवजा देने की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है, जिसमें 2361 को पहले ही मुआवजा मिल चुका है।