Biharpolitics

PK और कांग्रेस की नजदीकियों पर सीएम नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात

The India Top Desk: एक तरफ जहां प्रशांत किशोर और कांग्रेस की नजदीकियां बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार में इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर से उनके संबंध व्यक्तिगत रहे हैं। आज भी उनके रिश्ते हैं लेकिन प्रशांत किशोर के राजनीतिक फैसलों को लेकर कोई बातचीत नहीं होती। पीके कहां जा रहे हैं यह उनका निजी मामला है।

नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर से उनके अच्छे रिश्ते रहें हैं। बीते दिनों उनकी तबीयत खराब हुई थी और वह दिल्ली में थे, उस दौरान भी प्रशांत किशोर उनसे मिलने पहुंचे थे। प्रशांत किशोर से उनके व्यक्तिगत रिश्ते हैं लेकिन मैं उनके निजी मामलों में दखल नहीं देना चाहता। नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर कभी बीजेपी के साथ काम किया करते थे लेकिन आज कहां हैं सभी को पता है।

नीतीश कुमार ने देशभर में हुए उपचुनाव के अंदर बीजेपी की हार को लेकर कहा कि उपचुनाव के परिणाम का बहुत मतलब नहीं होता है। नीतीश कुमार ने कहा कि उपचुनाव में हार बहुत बड़ी बात नहीं है। इसके पहले दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, उसमें एनडीए को सफलता मिली थी। आम चुनावों और उपचुनाव में अंतर होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button