
The India Top Desk: आज यानी शुक्रवार को बिहार की सियासत के लिए खास दिन साबित हुआ है। लालू यादव को चारा घोटाला मामले में रांची हाईकोर्ट ने जमानत मिलने के बाद अब लालू के बेटे तेजस्वी यादव आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं और इसमें सीएम नीतीश के शामिल होने की खबरें आ रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को भी इफ्तार पार्टी के लिए न्योता भेजा गया है। सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेताओं को इफ्तार पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण भेजने की जानकारी तेजस्वी यादव ने भी दी थी।
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार राबड़ी देवी की तरफ से मिले निमंत्रण में पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीएम नीतीश इस पार्टी में शामिल होते हैं या नहीं। और अगर वह इस पार्टी में शिरकत करते हैं तो तेजस्वी के साथ उनकी क्या बातचीत होगी, इस पर भी लोगों की नजरें टिकी होंगी।