
The India Top Desk: आज यानी शनिवार को वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1857 की क्रांति के महानायक को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना चाहिए। हमलोग शुरू से इस बात को कहते आ रहे हैं। इसके अलावा सीएम नीतीश ने ट्वीट कर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा है, वीर कुंवर सिंह विजय दिवस के अवसर पर पटना स्थित वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में आयोजित राजकीय समारोह में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी।
सीएम ने पटना में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह की गाथा को नई पीढ़ी जाने, इसके लिए हमलोगों ने इसे पाठ्यक्रम में भी शामिल किया है। 1857 की लड़ाई के महानायक बाबू वीरकुंवर सिंह 23 अप्रैल को ही 165 साल बाद जगदीशपुर किले में लौटे थे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह कुंवर सिंह के किले पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।