
The India Top Desk: कल यानी बीते शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम नीतीश ने मीडियाकर्मियों से कोई बातचीत नहीं की थी। लेकिन, आज तेजस्वी यादव के इफ्तार पार्टी में शामिल होने को लेकर सीएम नीतीश की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने मुझे बड़े आदर के साथ न्योता भेजा था। रमजान का महीना चल रहा है। यह एक पाक पर्व है। इसमें कोई बुलाये तो जाना ही पड़ता है। सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि कई नेता रमजान पर इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं, जिसमें सब एक दूसरे के यहां जाते हैं। इसमें राजनीति से कोई वास्ता नहीं है।

गौरतलब है कि कल इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी, तेजस्वी, तेज प्रताप, मीसा भारती और राजश्री से मुलाक़ात की थी। ख़ास बात तो यह है कि विधायक तेज प्रताप यादव से उनकी लंबी बातचीत चली। नीतीश कुमार राबड़ी देवी के आवास पर चार वर्ष बाद पैदल ही पहुंचे थे। इस पार्टी में तमाम सियासी दल के नेता मौजूद रहें। इसमें चिराग पासवान, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप, मीसा भारती, शहनवाज हुसैन जैसे नेता शामिल थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राबड़ी आवास पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने उनका आदर के साथ स्वागत किया।