
Gaya, The India Top: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। लगभग डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनी अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर में 2,000 से अधिक लोग बैठ सकेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर में अब देश सहित विभिन्न देशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्ष के स्तर की बैठक इस कन्वेंशन सेंटर में हो सकेगी।
अत्याधुनिक लाभ से लैस इस कन्वेंशन सेंटर में एक विशाल डायनिंग की भी व्यवस्था है। सीएम नीतीश कुमार इस भव्य अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे हैं। गया के डीएम और एसएसपी सुरक्षा के दृष्टिकोण से सर्वेक्षण के उपरांत अंतिम तैयारी को मूर्त रूप दे दिया गया है। इस कन्वेंशन सेंटर के बन जाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोधगया में मीटिंग सेमिनार हो सकेंगे।