Bihar

पारस को मिली धमकी पर चिराग पासवान का बयान, बिहार में अब केंद्रीय मंत्री भी असुरक्षित, नीतीश करें कारवाई

द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: बीते दिनों पशुपति पारस ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर चिराग पासवान ने मीडिया से कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि नीतीश कुमार के होते हुए भी केन्द्रीय मंत्री सुरक्षित नहीं हैं। इस पर मुख्यमंत्री को सख्त कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ना चाहिए। बिहार में सरकार और पुलिस दोनों ही फेल है। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री ही नहीं गृहमंत्री भी हैं ऐसे में अगर केंद्रीय मंत्री को धमकी मिल रही है तो ये बहुत चिंता की बात है।

बिहार में बढ़ता जा रहा अपराध

चिराग पासवान ने अपने बयान में आगे कहा कि मैंने पहले भी कहा था, बिहार में ऐसे कई अपराधों को अंजाम दिया जाता है। नीतीश जी कारवाई क्यों नहीं करते। अगर पशुपति जी को इतना खौफ है, उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है तो इस पर कारवाई की जाए। अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जिस तरह यहां सरकार सो रही है वही रवैय्या बिहार पुलिस का है। साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि पशुपति जी मुझे इजाजत दे तो मैं खुद नीतीश जी से इस बारे में बात करूंगा।

प्रतिनिधिमंडल में लोजपा को शामिल ना करने पर चिराग नाराज

साथ ही आपको बता दें कि जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कुमार अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे जिसमें लोजपा को शामिल नहीं किया गया था। चिराग पासवान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार हमसे व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहे हैं।जातिगत जनगणना जैसे मुद्दे पर सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल में लोजपा को शामिल नहीं किया गया। बिहार में लोजपा मान्यता प्राप्त पार्टी है। हमारी पार्टी के साथ दुर्व्यवहार क्यूँ किया जाता था।

Related Articles

Back to top button