
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के 17 ठिकानों पर शुक्रवार को सीबीआई (CBI) ने छापेमारी की है. वहीं पटना राबड़ी देवी के आवास पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है. सीबीआई ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है, जिसका विरोध शुरू हो चुका है. आरजेडी (RJD) कार्यकर्ता इसको लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
आरजेडी ने इस छापेमारी को लालू प्रसाद और उनके परिजन को परेशान करने का आरोप लगाया है. आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार ने कहा कि सीबीआई (CBI) छापेमारी कर रही, लेकिन बाबा जी ठुल्लू मिल रहा है. सीबीआई की ये कार्रवाई बदले की कार्रवाई है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. खबरों की मानें तो लालू यादव के अलावा, उनके परिवार के सदस्यों को भी नये मामले में आरोपी बनाया गया है. बता दें कि साल 2004 से साल 2009 के बीच लालू रेलमंत्री थे