
Patna, The India Top : मुजफ्फरपुर जिले में (Muzaffarpur Eye Hospital) में डॉक्टरों की भारी लापरवाही के बाद अब बिहार सरकार ने आंखों की रौशनी खोने वाले मरीजों का अब मुफ्त इलाज करेगी। सरकार के इस फैसले ने पीड़ित मरीजों को बड़ी राहत दी है। इस मामले में डॉक्टरों के लापरवाही को देखते हुए राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि बिहार सरकार ने घोषणा किया है कि करीब 15 मरीजों कि आंखों की रौशनी खत्म हो गई है उनलोगों का IGIMS में मुफ्त इलाज करवाया जाएगा।
इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सभी तरह कि तैयारी पूरी कर चुकी है। इसके साथ ही एक डॉक्टरों की कमेटी का गठन भी किया गया है। IGIMS के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि आज यानी शुक्रवार को 12 बजे से है सभी मरीज पटना पहुंचेंगे और उनका इलाज शुरू किया जायेगा। वहीं सिविल सर्जन मुजफ्फरपुर के अनुसार 4 डॉक्टर समेत कुल 9 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। विपक्ष ने विधान परिषद में इस मामले को लेकर मुद्दा उठाया था। जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं यह घटना सामने आने के बाद पूरे मामले पर स्वाथ्य विभाग ने जांच का आदेश भी दिया है।