
DESK : जाति आधारित गणना का दूसरा फेज चल रहा है. जातिगत जनगणना के दूसरे फेज के तीसरे दिन यानी कि सोमवार तक 50 हज़ार से ज्यादा परिवारों की गिनती का दावा किया गया. लेकिन मोबाइल आप पर एंट्री महज 35 हज़ार की ही हुई है.
इसमें तेजी लाने के लिए सभी 45 चार्ज पदाधिकारियों को भ्रमणशील रहकर गणना कार्य में आने वाली परेशानियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया है. बता दे की गणना कर्मियों को एक फॉर्मेट में एक परिवार के सभी सदस्यों की 17 प्रकार की जानकारी लिखनी तय की गई है. इसके बाद परिवार के मुखिया का हस्ताक्षर लेना है. इस फॉर्मेट के डाटा को मोबाइल ऐप पर अपलोड भी करना है. इसकी तीन जगह जांच कराई जाएगी.
यह भी पढ़े : अतीक – अशरफ हत्याकांड पर बोले CM नीतीश
प्रगणक द्वारा मोबाइल ऐप में डेटा एंट्री होने के बाद प्रदेश की लॉगिन में जाया जाएगा. इसके बाद चार्ज पदाधिकारी एसडीओ के बाद डीएम की लॉगिन में जाएगा. डाटा को जिला स्तर पर सामान्य प्रशासन विभाग के पोर्टल पर डाला जाएगा. यहां पर ऑप्टिकल चैनल के माध्यम से फॉर्मेट को स्कैन करने के साथ-साथ डाटा का मिलान भी किया जाएगा. वहीं अगर इस पर कोई गलती हुई तो गलत होने पर सुधार करने के साथ इसे फिर से अपलोड किया जाएगा. वही डाटा सरकार द्वारा रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने पर हस्ताक्षर युक्त फॉर्मेट के साथ दिखाई देता है. उसे बदला नहीं जा सकता.
जिले के 73. 52 लाख लोगों का लिया जाएगा ब्योरा
आपको बता दें कि 15 मई तक गणना होनी है. और इस दौरान जिले के 13,82,717 परिवारों के 73,52,729 सदस्यों की धर्म, जाति, शैक्षणिक योग्यता, रोजगार, आवास समेत 17 तरह की जानकारियां ली जाएगी. पहले चरण में 7 से 21 जनवरी तक मकानों, परिवारों और सदस्यों की गिनती हुई थी. उसके आधार पर ही दूसरे चरण में गणना का कार्य किया जा रहा है. पहले चरण के दौरान जो परिवार छूट गए या जो परिवार में बसे हैं. उनकी भी दूसरे चरण में गिनती की जाएगी.
जाति गणना : सरकारी पोर्टल पर दिखेगा परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर वाला ही फॉर्मेट!