
Patna, The India Top: बीते दिनों नौबतपुर में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें जख्मी वार्ड सचिव की हालत गंभीर बनी हुई थी। दुर्भाग्यवश मंगलवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बलियावन निवासी व गांव का वार्ड सचिव 33 वर्षीय मंटू पासवान के रूप में की गई है।
मृतक के फर्द बयान पर गांव के पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि बलियावन गांव में बीते 19 मार्च को वार्ड सचिव के चयन को लेकर मंटू पासवान को गांव के ही पांच लोगों ने उसके घर में घुस कर लोहे के रोड, पिस्टल का बट और पत्थर से हमला किया, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
घटना के संदर्भ में 1 अप्रैल को इलाज के दौरान मंटू पासवान ने पुलिस के समक्ष फर्द बयान दिया था। इसमें गांव के ही सिद्धनाथ पासवान, वीरू पासवान, शेरू पासवान, राजेंद्र पासवान और दुर्गा पासवान को अपराधी बताया था। वहीं थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने कहा कि निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान पटना में मंगलवार की रात मंटू की जान चली गई। घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार मचा हुआ है।