
Aurangabad, The India Top: घटना रफीगंज थाना क्षेत्र के लबरी गांव स्थित राजा ईंट भट्टा की है, जहां नाइट गार्ड हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि केराप निवासी मो० नेशाद अहमद के लिखित आवेदन के आधार पर ग्राम लबरी स्थित राजा ईट भट्ठा के नाईट गार्ड कामेश्वर यादव की हत्या अज्ञात अपराधकर्मी ने सिर में गोली मारकर कर दी थी। इसको लेकर रफीगंज थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था।
आवेदन में बताया गया कि बाबा पूंजी उर्फ पुजारी उर्फ दयानंद यादव पिता- स्व0 मुनारिक यादव ग्राम- लबरी थाना- रफीगंज,द्वारा गार्ड के माध्यम से भट्ठा मालिक से लेवी घटना से तीन दिन पहले मांगा गया था। मोबाइल नम्बर नहीं देने पर हत्या की आशंका जताई गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई।
इस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर काण्ड का सफल उद्भेदन लिया और घटना के मुख्य अभियुक्त बाबा पूंजी उर्फ पुजारी उर्फ दयानंद यादव पिता- स्व० मुनारिक यादव ग्राम- लबरी थाना- रफीगंज को धर दबोचा। उक्त अभियुक्त पर पहले भी कई मामले दर्ज है।