Biharbreaking newspoliticsबड़ी खबर ।

BREAKING : संकट में नीतीश सरकार, मंत्री मुकेश सहनी ने NDA की बैठक का किया बहिष्कार

बिहार के सियासत से जुड़ी इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. एनडीए में शामिल सहयोगी दल वीआईपी ने विधानमंडल दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. मानसून सत्र में रणनीति तय करने के लिए एनडीए विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है और इस बैठक में मंत्री मुकेश साहनी और उनकी पार्टी के अन्य विधायक भी शामिल नहीं हुए हैं.

आज से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो गया है. 5 दिनों का मानसून सत्र 30 जुलाई तक चलने वाला है. लेकिन आज पहले ही दिन नीतीश सरकार को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि बिहार सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने अपने सभी विधायकों के साथ एनडीए विधानमंडल दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. गौरतलब हो कि बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी कल से ही नाराज चल रहे हैं. दरअसल उनकी नाराजगी बीजेपी से है. क्योंकि उन्हें कल उत्तर प्रदेश के बनारस में फूलन देवी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में जाने नहीं दिया गया था. यूपी पुलिस एयरपोर्ट पर ही मुकेश सहनी को रोक दी थी. तब मंत्री ने कहा था कि ऐसी घटनाएं बीजेपी सरकार के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के नारे पर सवाल खड़ा करती है.

बनारस में प्रशासन के द्वारा सख्ती किए जाने पर मुकेश सहनी ने कहा था कि “हम लोग संघर्ष करने वाले लोग हैं. हमारी लड़ाई लंबी है इसलिए इन सब चीजों से हम नहीं डरते हैं. बिहार में हमारी सरकार बहूत ही मजबूती से काम कर रही है, उत्तर प्रदेश में भी हमारी सरकार बनेगी. हमें कोई भी दबाने की कोशिश करेगा तो हम दबने वालों में से नहीं हैं.”

Related Articles

Back to top button