Biharbreaking newspoliticsबड़ी खबर ।

BREAKING : तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सौंपा इस्तीफा

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजनीति से आ रही है, जहां राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होनें अपना इस्तीफा सौंपा है। बता दें, जगदानंद सिंह ने तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी इसकी जानकारी दे दी है। हालांकि राजद सुप्रीमो ने अभी इस्तीफा स्वीकार नही किया है। इसी बीच राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष की भी चर्चा हो गई है।

राजद के अंदरखाने से यह खबर भी निकलकर सामने आ रही है कि आलोक मेहता राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। इसके पहले रामचंद्र पूर्वे की जगह पर जगदानंद सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए थे। यहां यह जानना जरूरी है कि अचानक ही राजद के वरिष्ठ नेता को पद छोड़ने की क्या जरूरत आन पड़ी? तो आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव औऱ जगदानंद सिंह के बीच रिश्ते में तल्खी देखी जा रही थी, और गाहे-बगाहे खुले तौर पर भी इसे साफ देखा जा सकता था। कुछ दिन पहले ही राजद की रजत जयंती के मौके पर मंच पर वक्तव्य देने के दौरान ही तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह पर इशारों- इशारों में हमला बोला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button