Bihar

RJD के दोनों उम्मीदवार करोड़पति, मीसा भारती से ज्यादा अमीर है फैयाज अहमद

राजद की राज्यसभा प्रत्याशी और लालू प्रसाद की बेटी डॉ मीसा भारती के पास 3.15 करोड़ रुपये कीमत की चल और अचल संपत्ति है. उनके पास 750 ग्राम सोना, चार किलोग्राम चांदी और कीमती पत्थर भी हैं. साथ ही उनके पास बिहटा और कुढ़नी (मुजफ्फरपुर) में आठ एकड़, तीन कट्ठा और करीब 770 डिसमिल जमीन है. पिछले छह साल में उनकी संपत्ति में करीब 1.46 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. खास बात यह कि इनके पास वाहन नहीं है. शुक्रवार को डॉ मीसा ने राज्य सभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनाव आयोग को दिये गये शपथ पत्र में डॉ मीसा ने बताया है कि उनके पास 1.69 करोड़ की चल संपत्ति है. इसमें बैंक, डिबेंचर और पॉलिसियों में निवेश है. उनके पास नकद के रूप में सिर्फ 90 हजार रुपये है. अचल संपत्ति की कीमत 1.46 करोड़ है.

हालांकि उनके पति शैलेश कुमार के पास उनसे ज्यादा संपत्ति है. शैलेश के पास 4.14 करोड़ रुपये की चल और 47.50 लाख रुपये अचल की है. इसमें उनके पति के पास 700 ग्राम सोना और एक पिस्टल भी है. डॉ मीसा भारती के बच्चों के पास भी एक करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति और 42 लाख की चल संपत्ति है. वर्ष 2016 में दिये गये शपथ पत्र के मुताबिक डॉ मीसा भारती की कुल संपत्ति करीब 1.69 करोड़ रुपये थी. इसमें चल संपत्ति 86.92 लाख और अचल संपत्ति 83 लाख थी.

राजद प्रत्याशी डॉ फैयाज अहमद के पास कुल 3.25 करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति है. हालांकि, उनकी पत्नी निकहत रेयाजी के पास उनसे ज्यादा दौलत है. फैयाज के पास नयी दिल्ली में कॉमर्शियल अपार्टमेंट , मुधबनी में गैर कृषि भूमि और पटना स्थित फ्रेजर रोड में मकान है.नामांकन भरने के दौरान निर्वाचन आयोग को समर्पित शपथ पत्र के मुताबिक डॉ फैयाज के पास अचल संपत्ति की कुल कीमत 2.70 करोड़ और चल संपत्ति 55.22 लाख से अधिक की है. हालांकि, उनके पास नकदी के रूप में केवल 56 हजार रुपये ही हैं. फैयाज के पास 13 लाख रुपये के 250 ग्राम वजनी सोने के गहने और दो लाख रुपये के मूल्यवान पत्थर हैं. उनकी पत्नी निकहत रेयाजी पास के दो किलोग्राम सोना और 20 ग्राम के हीरे हैं.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मौजूदगी में डॉ मीसा भारती और फैयाज अहमद ने राजद प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया. दोनों प्रत्याशियों ने तीन-तीन सेट में नामांकन किये. प्रत्येक सेट पर 10-10 विधायकों ने प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किये. विधानसभा के सचिव और निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के दौरान लालू प्रसाद के अलावा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, भोला यादव, आलोक मेहता, शिवचंद्र राम,अश्फाक करीम व एजाज अहमद के अलावा राजद के 60 से अधिक विधायक मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button