Bihar

BJP के दोनों उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, राज्यसभा चुनाव के नॉमिनेशन का अंतिम दिन

बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है। नॉमिनेशन के आज आखिरी दिन बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने विधानसभा पहुंचकर नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और सम्राट चौधरी मौजूद रहे। कल कागजात उपलब्ध नहीं होने के कारण दोनों उम्मीदवार अपना नामांकन नहीं कर सके थे.

बता दें कि सोमवार को दोपहर 1 बजे एनडीए उम्मीदवारों के नामाकंन के लिए समय निर्धारित किया गया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ दोनों दलों के सभी बड़े नेता निर्धारित समय के मुताबिक विधानसभा पहुंच गए थे लेकिन बीजेपी के दोनों उम्मीदवार समय से नहीं पहुंच सके थे। निर्धारित समय से करीब एक घंटे बाद  बीजेपी के दोनों उम्मीदवार आनन-फानन में विधानसभा पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री समेत जेडीयू और बीजेपी के नेता घंटे भर से इंतजार कर रहे थे। निर्धारित समय से करीब एक घंटे बाद बीजेपी के दोनों उम्मीदवार नामांकन के लिए विधानसभा पहुंचे थे। जेडीयू की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर खीरू महतो ने तो अपना नामांकन दाखिल कर दिया था लेकिन कागजातों की कमी के कारण बीजेपी के दोनों  उम्मीदवार नामांकन दाखिल नहीं कर सके थे। मंगलवार को नॉमिनेशन के अंतिम दिन बीजेपी के दोनों उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल ने विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button