
द इंडिया टॉप, सेंट्रल डेस्क: लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने अपना एक अलग संगठन बना लिया है जिसका नाम छात्र जनशक्ति परिषद रखा गया है। तेजप्रताप ने प्रशांत प्रताप को संगठन का अध्यक्ष बताया है। इसके साथ ही बीजेपी की ओर से इस संगठन को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। बीजेपी के मंत्री नीरज कुमार बबलू और सम्राट चौधरी ने तेजप्रताप द्वारा बनाये गए संगठन को लेकर टिपण्णी की है।

बीजेपी के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तेजप्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तेजप्रताप टैलेंटेड नेता हैं। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नीरज कुमार बबलू ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव जी टैलेंटेंड नेता हैं। आरजेडी का छात्र विंग पूरी तरह से निकम्मा हो गया है जिस पर तेजप्रताप को विश्वास नहीं रह गया है। इसलिए अपने टैलेंट का उपयोग करते हुए तेजप्रताप ने अपना नया विंग बनाया है। जिसका नाम तेजप्रताप ने छात्र जनशक्ति परिषद दिया है। नए विंग बनाए जाने को लेकर हम तेजप्रताप को शुभकामना देते हैं। वे इसी तरह से आगे बढ़े और अपने टैलेंट का उपयोग करते हुए जनता की सेवा करें।
तेजप्रताप की तारीफों के पूल बाँध रहे नीरज कुमार बबलू
साथ ही नीरज कुमार बबलू ने कहा की हम सीधे तौर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को यह कहना चाहेंगे कि जो व्यक्ति अपने परिवार को नहीं संभाल कर रख सकता वो राज्य के लिए क्या कर सकते हैं? तेजप्रताप यादव को टैलेंट के अनुसार पार्टी में जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। हर व्यक्ति को अपने टैलेंट को निखारना चाहिए। अगर हमारी पार्टी को जरूरत होगी तब विचार करेंगे लेकिन अभी पार्टी को जरूरत नहीं है। नीरज कुमार बबलू तेजप्रताप की तारीफों का पूल बांधते नजर आ रहे हैं। उन्होंने यह भी कह दिया कि आने वाले समय में यदि वेकंसी होगी तो तेजप्रताप को जरूर शामिल करेंगे। नीरज कुमार बबलू तेजप्रताप की इतनी तारीफ़ क्यों कर रहे हैं यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। साथ ही देखने वाली बात यह भी होगी कि तेजप्रताप अपने बनाये संगठन को चलाने में कितने सक्षम होंगे और तेजस्वी यादव की राजनीतिक ज़िन्दगी का इसपर क्या असर पड़ेगा।