
भूमि विवाद को लेकर नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा की धक्का-मुक्की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक और उनकी भतीजी व जेठानी के बीच धक्का-मुक्की होते दिख रहा है। मामला नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा प्रखंड के सहोदरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि सहोदरा थाना क्षेत्र के धनौजी गांव में लीची का बागीचा है। इस बागीचे को लेकर विधायक व उनके जेठ मधु वर्मा के बीच विवाद है। ग्रामीणों ने बताया है कि दोनों पक्षों की ओर से लीची का बागीचा की दो अलग-अलग लोगों को बेच दिया है। वीडियो में विधायक और उनकी भतीजी व जेठानी के बीच विवाद होता दिखाई दे रहा है। इस संबंध में सहोदरा थानाध्यक्ष ने बताया कि उच्चस्तरीय मामला है। वरीय अधिकारी इसे देख रहे हैं।
वहीं बीजेपी विधायक ने बताया कि यह पुराना विवाद है। मेरे पति के असामयिक निधन के बाद उनके हिस्से की संपत्ति नहीं दी जा रही है। पूर्व में भी पति के पैतृक गांव डीके शिकारपुर में हिस्सा मांगने को लेकर विवाद हुआ था। जबकि विधायक के जेठ श्री वर्मा ने बताया कि विवाद को लेकर न्यायालय में वाद संख्या 94/14 चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक राजनीतिक ताकत का दुरुपयोग कर रही हैं.
नरकटियागंज के एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया है कि मामले की जानकारी मुझे नहीं है। पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है.