Bihar

BJP नेता ने कहा नीतीश कुमार के बाद जदयू कौन देखेगा, अब सामने आई लेसी सिंह, बोली- करोड़ो लोगों की दुआएं है

भारतीय सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध में बिहार में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद एनडीए में घमासान जारी है. बीजेपी और जदयू दोनों दलों के नेताओं की ओर से बयानबाजी जारी है. इस बीच बीजेपी की ओर से एक नेता ने बड़ा बयान देते हुए कह दिया कि नीतीश कुमार मर जाएंगे तो जदयू को कौन देखने वाला है. जिसको लेकर बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता लेसी सिंह ने पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ करोड़ों लोगों की दुआएं हैं.

बिहार NDA में सब ठीक है. इस सवाल पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि ठीक है, कहां कोई दिक्कत है. बीजेपी नेता कह रहे हैं कि नीतीश कुमार मर जाएंगे तो जदयू को कौन देखने वाला है. इस सवाल पर लेसी सिंह ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले नेता मर जाएंगे तो पार्टी कौन चलाएगा. इनको समझना चाहिए कि लोहिया जी, जयप्रकाश जी और कर्पूरी ठाकुर आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनके विचार आज भी हमारे बीच हैं. उन्होंने कहा कि उनके विचारों और सिद्धांतों पर हमारी पार्टी जदयू चल रही है.

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि करोड़ों लोगों की दुआएं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है, आशीर्वाद है और हम जैसे कार्यकर्ता चाहेंगे कि नीतीश कुमार सैकड़ों साल जिए और बिहार की सेवा करते रहे. साथ ही मंत्री ने कहा कि जो भी धरती पर आया है उसको तो जाना ही है. दरअसल बीजेपी के विधायक हर‍ि भूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बयान के बाद ही दो दिनों तक बिहार जलता रहा है और बीजेपी नेताओं के घरों और पार्टी के दफ्तरों को निशाना बनाया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार मर जाएंगे तो जदयू को कौन देखने वाला है.

बता दें कि अग्‍न‍िपथ स्‍कीम के विरोध में बिहार में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने पार्टी दफ्तरों और बीजेपी नेताओं के घर पर हो रहे हमले को लेकर सवाल उठाया था. अपनी ही सरकार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर पुलिस चाहती तो प्रदर्शनकारियों को रोका जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. जिसके जवाब में जेडीयू के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ललन सिंह ने कहा था कि संजय जायसवाल अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, इसलिए वह ऐसा आरोप लगा रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button