बिहार के मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। बीजेपी सांसद ने कहा है कि प्रदेश में कहीं भी सुशासन का राज नहीं दिख रहा है। लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था अच्छी नहीं है। यह और भी मजबूत होनी चाहिए। बीजेपी सांसद के इस बयान से बीजेपी-जेडीयू के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो सकती है। मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद ने यह भी कहा कि 2005 से सीएम नीतीश कुमार ही हैं। प्रदेश की कमान उन्हीं के हाथों में है। अभी बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। पुलिस और प्रशासन से मिलकर इसको मजबूत करने की जरूरत है। हालांकि, उन्होंने नीतीश कुमार का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि सीएम के पास बहुत काम रहता है। ‘अन्य लोगों को भी इसका ख्याल रखना चाहिए। सभी काम तो वो नहीं कर सकेंगे। इसके लिए अलग-अलग विंग बनाये गए हैं। सभी को दायित्व सौंपा गया है। जिनको जो काम सौंपा गया है, उसका वे ठीक तरीके से निर्वहन करें। इसके बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा’।
रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी सांसद अजय निषाद मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से बिहार सरकार को एक ट्रक ड्राइवर को अवैध तरीके से हिरासत में रखने पर मिली फटकार पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। किसी ट्रक ड्राइवर को अवैध तरीके से 35 दिन रखना जुर्म है। दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।